NewsNation Online

FireFly In News

Advertisement

जालना: रोटरी क्लब के निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के लिए 130 मरीज चयनित

रोटरी क्लब निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर जालना

रोटरी क्लब के निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के लिए 130 मरीज चयनित

प्राथमिक जांच शिविर को मिला उल्लेखनीय प्रतिसाद

जालना: रोटरी क्लब ऑफ जालना और रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में जालना शहर में 22 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले 11 दिवसीय भव्य निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के लिए रविवार, 18 जनवरी को प्राथमिक जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को जालना जिले के साथ-साथ मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र से आए मरीजों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिला। जांच के बाद कुल 130 मरीजों का निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के लिए चयन किया गया है। रोटरी क्लब निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर जालना.

प्राथमिक जांच मिशन हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक की गई। इस दौरान कटे होंठ (क्लैफ्ट लिप), मुंह एवं चेहरे की विकृतियां, जलने से हुई चोटें, आपस में जुड़ी उंगलियां, दुर्घटनाओं में आई चोटें तथा अन्य जन्मजात विकृतियों से पीड़ित मरीजों की विस्तृत चिकित्सकीय जांच की गई। रोटरी क्लब निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर जालना.

जानकारी के अनुसार, वाशिम में लगभग 55 तथा जालना में 160—इस प्रकार कुल 215 मरीजों की जांच की गई। पात्रता तय होने के बाद 130 मरीजों का चयन जालना में 22 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित होने वाले निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के लिए किया गया है। चयनित मरीजों को शल्यक्रिया की तिथियां अलग से सूचित की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि यह निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर पिछले 21 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष जर्मनी से आने वाली 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ मुंबई के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिल टिबरेवाल एवं उनकी विशेषज्ञ टीम इस शिविर में सेवाएं प्रदान करती है। इस शिविर के माध्यम से अब तक सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को नई जिंदगी मिली है।

प्राथमिक जांच शिविर की सफलता के लिए मिशन हॉस्पिटल के वैद्यकीय संचालक डॉ. क्रिस्टोफर मोजेस, रोटरी क्लब की अध्यक्ष वर्षा पित्ती, सचिव लक्ष्मीनिवास मल्लावत, परियोजना प्रमुख अभय नानावटी, शिवपाल शर्मा सहित रोटरी पदाधिकारियों, सदस्यों और अस्पताल के समस्त स्टाफ ने विशेष परिश्रम किए। रोटरी क्लब निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर जालना.

रोटरी क्लब निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर जालना
Group photo of participants and medical staff at the free plastic surgery camp in Jalna showcasing the communitys collaboration for the initiative

Discover more from NewsNation Online

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

author avatar
NewsNationOnline Team

Discover more from NewsNation Online

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights