• Home
  • जालना से २६ उम्मीदवार चुनावी मैदान में चुनाव चिन्ह हुए वितरित

जालना से २६ उम्मीदवार चुनावी मैदान में चुनाव चिन्ह हुए वितरित

anews Banner
* ९ उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया
* १६ निर्दलीय भी मैदान में डटे

26 candidates from Jalna are in the fray and election symbols were distributed

जालना: जालना लोकसभा चुनाव इस बार रोमांचक मोड़ की ओर आगे बढ़ रहा है. कुल ४७ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. जिसमें से १२ के आवेदन पहले ही रद्द हो चुके थे. नाम वापसी के आखिरी दिन ९ लोगों ने अपना नामांकन पीछे ले लिया. जिसके बाद अब मैदान में २६ उम्मीदवार बचे है. इनमें राष्ट्रीयकृत पार्टी के तीन, पंजीकृत पार्टियों के ७ तथा १६ निर्दलीय उम्मीदवारों का समावेश है. यह पहला मौका है की इतनी बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. अब ये निर्दलीय उम्मीदवार किसकी जीत और हार का कारण बनते है यह नतीजों के बाद ही पता चलेगा.

जिलाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर इस बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि, जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है उन्हें चुनाव चिन्ह का वितरण भी हो चुका है.

राष्ट्रीयकृत पार्टी के तीन उम्मीदवारों में कांग्रेस के कल्याण काले पंचा निशानी से , भाजपा के रावसाहेब दानवे कमल निशानी से  तथा बहुजन समाज पार्टी के निवृत्ती बनसोडे हाथी निशानी से चुनाव लड़ेंगे.

विविध पंजीकृत पार्टी के जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है उनमें समनायक समता पार्टी के दीपक बोऱ्हाडे को रोड रोलर, भारतीय जवान किसान पार्टी के धनंजय काकडे गिफ्ट पैक निशानी से, वंचित बहुजन आघाडी के बकाले प्रभाकर देवगण गैस  सिलेंडर, समता पार्टी के बाबासाहेब शेलके बैटरी टॉर्च, हिंदुस्तान जनता पार्टी के भगवान रेगुडे सीटी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मुकेश राठोड पानी का जहाज, बहुजन रिपब्लिकन सोशीयलीस्ट पार्टी के श्याम शीरसाठ गन्ना किसान चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे.

निर्दलीय उम्मीदवारों में अजहर सैयद ट्रंपेट, अब्दुल रफीक वाटर टैंक, अहमद रहीम एटो रीक्षा, कडुबा इंगले केतली, कांबले दशरथ प्रेशर कुकर, राहुल चाबुकस्वार नागरिक चिन्ह, तानाजी भोजने रिंग, बाबासाहेब शिंदे अलमारी, मनोज कोलते गैस स्टोव, मंगेश साबले स्पैन्नर, एड योगेश गुल्लापेल्ली बैट, रतन लांडगे प्लास्टरींग ट्रॉवेल, राजेंद्र मगरे डायमंड, विलास लहाने एयर कंडीशनर, श्याम रुपेकर बांसुरी, ज्ञानेश्वर नाडे सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे.