• Home
  • केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों का आंदोलन

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों का आंदोलन

anews Banner

जालना: केंद्र की मोदी सरकार के उद्योगपति मित्र अडाणी ग्रुप को एलआयसी, एसबीआय बँक के साथ ही सार्वजनिक पैसा उपलब्ध कराकर सरकार ने महाघोटाला करते हुए जनता के पैसों को उद्योगपतियों को सौंप दिया गया जिसके डूब जाने का अंदेशा है. इसी के विरोध में गुरुवार को जालना शहर कांग्रेस किटी की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास जोरदार घोषणाबाजी कर आंदोलन किया गया.  

जालना जिला कांग्रेस किटी के अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख के नेतृत्व में गुरुवार को संपन्न हुए इस आंदोलन के दौरान मोती सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को हो रहे नुकसान के बारे में राजाभाऊ देशमुख ने खुलकर बताया गया. आरोप लगाया गया कि सरकार जनता के पैसों को भी अपने मित्र समूह को उपलब्ध करवा रही है. अडाणी समूह को दी गई राशि डूबने का अंदेशा है.

इस समय कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेख महमूद, जिला कार्याध्यक्ष राजेंद्र राख, प्रदेश महासचिव प्रा. सत्संग मुंडे, प्रदेश प्रतिनिधी अण्णासाहेब खंदारे, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल देशमुख,  महिला कांग्रेस अध्यक्षा नंदाताई पवार ने भी इस समय अपनी बात रखते हुए केंद्र की गलत नीतियों को सभी के समक्ष रखा. 

आंदोलन में तहसील अध्यक्ष  वसंत जाधव, सुभाष कोलकर, एड सय्यद मुसा, जगदीश भरतीया, डॉ विशाल धानुरे, शेख शकील, शेख शमशुद्दीन, नारायण वाढेकर, आरिफ खान, विनोद यादव, सय्यद करीम बिल्डर, फकीरा वाघ, कलीम खान, ज्ञानेश्वर शिंदे, संतोष अन्नदाते, मंजू यादव, मंदा पवार, शेख वसीम, शेख हनीफ, गुलाब खान, किशोर कदम, सय्यद रहीम तांबोली, गणेश खरात, माऊली डुकरे, शेख इरशाद, सोपान सपकाल, किशन जेठे, रामजी शेजूल, शब्बीर बिल्डर, विष्णु भालेराव, जावेद अली आदि उपस्थित थे.

फोटो: गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन किया गया.