• Home
  • अंकों के पीछे न जाकर अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें विद्यार्थी – प्रो डॉ  उदय अन्नापुरे

अंकों के पीछे न जाकर अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें विद्यार्थी – प्रो डॉ  उदय अन्नापुरे

anews Banner

* श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल माध्यमिक विभाग वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न

जालना: आज का युग स्पर्धा का युग है तथा बदलते दौर में हर क्षेत्र में हो रहे बदलाव के साथ अपने आप को ढालना जरूरी है. स्कूलों में विद्यार्थी अब केवल अधिक अंक पा लें भी ले तो यह सफलता की कोई गारंटी नही है. इसलिए अब स्कूली शिक्षा के दौरान विद्यार्थी केवल अंकों के पीछे न जाकर अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे तथा शिक्षा में आ रही आधुनिकता से हर समय अपडेट रहे.

यह प्रतिपादन इन्स्टिट्युट आॅफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) मराठवाडा कैंपस के संचालक प्रो. डॉ उदय अन्नापुरे ने किया. गुरुवार को  श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल माध्यमिक विभाग के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के उद्घाटक के रूप में उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रावक संघ के सचिव डॉ धरमचंद गादिया ने की.  श्रावक संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार सकलेचा, उपाध्यक्ष  भरत गादिया, सहसचिव कचरुलाल कुंकुलोल, सदस्य संजय  मुथा, शांतिलाल संचेती, प्रकाश सुराणा, शालेय शिक्षा समिति के अध्यक्ष  संजय रुणवाल, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश श्रीश्रीमाल, आनंद लुणिया, सचिव  सुरेंद्र मुणोत, सदस्य  अनिल गोलेच्छा, प्रशांत  भंडारी, हर्ष चोरडिया,  विकास रेदासणी,  राहुल मांडोत, मुख्याध्यापिका  भावना जाजू (सारडा), प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका  शोभना गोयल आदि उपस्थित थे. 

फोटो: श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल माध्यमिक विभाग का वार्षिक स्नेह सम्मेलन गुरुवार को उत्साह के साथ संपन्न हुआ. 

इस समय वार्षिक स्नेह सम्मेलन रंगवल्ली के तहत कक्षा ५ से १० तक के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया.   नृत्य, अभिनय, नाटक प्रस्तुति के माध्यम से पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, मोबाइल फोन का दुरूपयोग, शिक्षा का महत्व,  कला, संस्कृति के बारे में जनजागृति की.